एनसीबी ने श्रीलंका नौका से 300 किलोग्राम से अधिक हेरोइन, एके-47 जब्त की

चेन्नई, 31 मार्च (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक श्रीलंकाई मछली पकड़ने की नौका को कब्जे में लेकर 300.32 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया है। इसके साथ ही एनसीबी ने नौका से पांच एके-47 राइफल और 9 मिमी एमेयूनिशन की 1,000 राउंड जब्त की है।

एक बयान में, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर चेन्नई जोन अमित घवाटे ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल और एनसीबी द्वारा प्राप्त विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, एक श्रीलंकाई मछली पकड़ने के पोत रविहंसी को कोस्ट गार्ड ने 25 मार्च को भारतीय क्षेत्र के विजिंजम, केरल के तट पर रोक दिया था।

एनसीबी चेन्नई जोनल यूनिट ने नाव को कब्जे में ले लिया और पांच एके -47 राइफल्स के साथ 300.323 किलोग्राम हेरोइन और 9 एमएम एमेयूनिशन के 1,000 राउंड जब्त किए।

बुधवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि जहाज पर मौजूद लोगों से कई गुप्त दस्तावेज भी जब्त किए गए।

इसके अलावा, अब तक की जांच से संकेत मिलता है कि एक अज्ञात जहाज ने चाबहार पोर्ट, ईरान से हेरोइन और हथियारों की खेप को लक्षद्वीप के पास हाई सीज में श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाली नौका रविहंसी को सौंप दिया।

जब भारतीय अधिकारियों ने दखल दिया तब रविहंसी श्रीलंका में खेप की तस्करी कर रहा था।

सभी छह श्रीलंकाई चालक दल के सदस्यों को 27 मार्च को एनसीबी ने गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

खुफिया जानकारी और अब तक की जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करी का नेटवर्क मौजूदा मामले में शामिल था।

यह जब्ती मादक पदार्थों की तस्करी और चरमपंथी तत्वों के बीच सांठगांठ का भी खुलासा करती है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम