एनपीसीसी रिश्वत मामले में 7 गिरफ्तार

 नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)| सीबीआई ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों सहित कुल सात लोगों को रिश्वत लेने के एक मामले में गिरफ्तार किया।

 इन लोगों पर राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम (एनपीसीसी) लिमिटेड द्वारा दिए गए अनुबंधों से संबंधित बिलों को पारित करने की एवज में 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

सीबीआई ने कहा कि आरोपियों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं और दिल्ली, सिलचर, जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी और ग्वालियर में आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी जारी है।

जांच एजेंसी ने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।