एनजीएमए के महानिदेशक को मिला 3 साल का सेवा विस्तार

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट (एनजीएमए) के महानिदेशक अद्वैत गणनायक को तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया है। संस्कृतिक मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की घोषणा की। प्रसिद्ध मूर्तिकार और कलाकार गणनायक ने 7 दिसंबर, 2016 को पद संभाला था। वह एनजीएमए के पहले महानिदेशक हैं।

पहला एनजीएमए 29 मार्च, 1954 को नई दिल्ली में ऐतिहासिक जयपुर हाउस में खोला गया था।

देश के सांस्कृतिक लोकाचार का भंडार एनजीएमए 1857 से शुरू हुए पिछले 160 वर्षो के भारत के कला रूपों को प्रदर्शित करता है।

एनजीएमए को संस्कृति मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय के रूप में चलाया और संचालित किया जाता है और इसकी शाखाएं मुंबई और बेंगलुरु में हैं।