एनआईए ने मीरवाइज से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंक वित्तपोषण मामले में बुधवार को लगातार तीसरे दिन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक से पूछताछ की। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता मीरवाइज से पिछली पूछताछ के दौरान उनके जवाब से असंतुष्ट थे, जिसके बाद उन्हें फिर से बुधवार को बुलाया गया और उनके संगठन अवामी एक्शन कमेटी व हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के वित्त पोषण से जुड़े मामलों पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया।

वह सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के समक्ष पेश हुए। सूत्रों ने कहा कि फारूक से पूछताछ का आज (बुधवार) आखिरी दिन है और वह दोपहर बाद विमान के जरिए दिल्ली से जम्मू एवं कश्मीर के लिए रवाना होंगे।

एजेंसी उनसे हवाला संचालकों से संबंधों और विदेशी संपर्कों के बारे में पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने मीरवाइज के घर से 26 फरवरी को जब्त किए गए दस्तावेजों पर भी उनसे जवाब मांगा।

सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने उनके बैंक खातों, चल-अचल संपत्तियों और देश-विदेश में रह रहे उनके रिश्तेदारों और उनके व्यापार के बारे में भी विवरण मांगे।

फारूक के साथ अन्य अलगाववादी नेता अब्दुल गनी भट्ट, बिलाल लोन और मौलाना अब्बास अंसारी भी मौजूद थे।