एथलेटिक्स : सिफान ने महिलाओं की 10 हजार मीटर में नया विश्व रिकार्ड बनाया

हेनगेलो (नीदरलैंड्स), 7 जून (आईएएनएस)। नीदरलैंड्स की सिफान हासन ने अपनी शानदार रफ्तार के दम पर यहां जारी एफबीके गेम्स (वर्ल्ड एथलेटिक्स कांटीनेंटल टूर गोल्ड मीट) में 10 हजार मीटर रेस में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।

सिफान का नया समय 29 मिनट 06.82 सेकेंड है। इससे पहले यह विश्व रिकार्ड इथियोपिया की अल्माज अयाना के नाम था। अयाना ने 2016 के रियो ओलंपिक के दौरान 29 निट 17.45 सेकेंड का समय निकाला था।

बीते साल अक्टूबर में सिफान ने यूरोपीयन रिकार्ड स्थापित किया था। सिफान ने इसी ट्रैक पर 29 मिनट 36.67 सेकेंड का समय निकाला था। अब वह विश्व रिकार्डधारी बन चुकी हैं।

सिफान ने अपनी इस खास उपलब्धि के बाद कहा, डट फैन्स के सामने विश्व रिकार्ड बनाना वाकई खास है। मैं बहुत खुश हूं। मैंने टोक्यो ओलंपिक के लिए खुद को तैयार करने के लिए काफी मेहनत की है और यह परिणाम उसी का सबूत है। यह वह मुकाम है, जिसका मैं सपना देखा करती थी।

–आईएएनएस

जेएनएस