एटीके से जुड़े स्पेन के मिडफील्डर जावी हर्नाडेज

 कोलकाता, 16 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड की अकादमी से निकलने वाले जावी हर्नाडेज को इंडियन सुपर लीग (आईसीएल) की टीम एटीके ने शुक्रवार को अपने साथ जोड़ा है। हर्नाडेज ने स्पेन की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

  30 साल का यह खिलाड़ी रियल मेड्रिड की रिजर्व टीम के लिए खेलता आया है।

हर्नाडेज अजरबैजान, स्वीडन और अपने देश के क्लबों के लिए खेल चुके हैं।

हर्नाडेज पोलैंड के क्लब केएस. क्राकोविया से एटीके में आ रहे हैं।

एटीके के मुख्य कोच एंटोनिया हबास ने एक बयान में कहा, “मैं जावी हर्नाडेज के आने से काफी खुश हूं। वह हमारी टीम में संतुलन और विविधता लेकर आएंगे। वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और अलग-अलग परिस्थतियों में खेल चुके हैं।”

हर्नाडेज ने कहा, “एटीके दो बार की विजेता है और मेरा लक्ष्य इस बात को सुनिश्चित करना है कि टीम के पास दोबारा कप आए। मैं टीम की जिताने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। मैं आने वाले सीजन के लिए तैयार हूं।”