एचएफसीएल को बीएसएनएल से मिला 3,329 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 5 फीसदी उछले

 नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड (एचएफसीएल) ने मंगलवार को कहा कि उसे 2,467 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा खरीद ऑर्डर सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल से मिला है।

  कंपनी ने कहा, “इस परियोजना में 862 करोड़ रुपये के ओएंडएम उपकरण शामिल हैं, जिसे परियोजना शुरू होने के बाद 10 वर्षो तक सपोर्ट दिया जाएगा।”

इस परियोजना का संयुक्त मूल्य कुल 3,329 करोड़ रुपये है, जिसे 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

नए ऑर्डर मिलने के बाद निवेशकों ने कंपनी के प्रति काफी सकारात्मक रुख दिखाया और बीएसई पर मंगलवार को कंपनी के शेयर 5.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र नहाटा ने कहा, “हमें यह प्रतिष्ठित परियोजना मिलने पर बहुत ही गर्व हैं। ये अगली पीढ़ी के उन्नत नेटवर्क भारतीय सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण संचार नेटवर्क होंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना राजस्व वृद्धि को बढ़ाने के अलावा कंपनी की लाभप्रदता और नकदी प्रवाह में भी इजाफा करेगी।