एक रॉकेट से 3 उपग्रहों का प्रक्षेपण

बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस)| चीन ने 17 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर च्योछ्वेन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में पहली बार च्येइलोंग नम्बर-1 वाहन रॉकेट से तीन उपग्रहों का सफलतापूर्ण प्रक्षेपण किया। तीनों उपग्रह अनुमानित कक्ष में प्रवेश कर गए हैं।

गौरतलब है कि च्येइलोंग नम्बर-1 वाहन रॉकेट चीनी अंतरिक्ष विज्ञान व तकनीक ग्रुप के अधीनस्थ लांग मार्च रॉकेट कंपनी द्वारा निर्मित एक किस्म का छोटा वाहन रॉकेट है, साथ ही यह इस ग्रुप द्वारा बनाया गया पहला वाणिज्य वाहन रॉकेट भी है। रॉकेट की कुल लम्बाई 19.5 मीटर है और व्यास 1.2 मीटर है। रॉकेट का वजन करीब 23.1 टन है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)