एक पत्रकार की बीमारी में अन्य सभी पत्रकारों ने उठाया बीड़ा

बीड : पुणे समाचार

पत्रकारों के बीच आपसी सौहार्द की अद्भुत मिसाल बीड़ में देखने को मिल रही है। यहाँ के दैनिक पुण्यनगरी के जिला प्रतिनिधि भास्कर चोपड़े बीते कई दिनों से औरंगाबाद के कमल नयन बजाज अस्पताल में भर्ती हैं। इलाज के दौरान प्रति दिन होने वाले खर्च को उठा पाना परिवार के लिए विकट हो रहा था तब जिले के पत्रकारों ने इस दुरूह घड़ी में मदद करने का निर्णय लिया और अब सबकी मदद से लगातार वित्तीय सहायता परिवार को मिल रही है।

शनिवार को बीड़ में सभी पत्रकारों की बैठक आयोजित हुई और केवल दो घंटों में 85 हज़ार रुपए जमा हो गए। पत्रकारों के साथ राजनेताओं ने मदद का हाथ बढ़ाया है। पालक मंत्री पंकजा मुंडे और विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे ने एक लाख रुपए की मदद दी है। उक्त पत्रकार को मदद की आवश्यकता होने से गाँव-गाँव के पत्रकारों से मदद की अपील की गई थी। बीते चार दिनों में मदद करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पत्रकार की मदद के लिए हर क्षेत्र से नागरिक आगे आ रहे हैं। सबकी मदद से भास्कर चोपड़े का इलाज जारी है। परिवार को भी काफी दिलासा पहुँची है।