एक देश दो व्यवस्थाओं को चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जाएगी : पीपुल्स डेली

बीजिंग, 17 नवंबर (आईएएनएस)| चीन के मुखपत्र पीपुल्स डेली 18 नवंबर को एक आलेख जारी करेगा जिसका शीर्षक है कि किसी भी व्यक्ति को एक देश दो व्यवस्थाओं की सैद्धांतिक अंतिम रेखा को चुनौती देने की अनुमति कतई नहीं दी जाएगी।

आलेख में कहा गया कि हम एक देश दो व्यवस्थाओं को बर्बाद करने की किसी भी कार्रवाई की अनुमति नहीं देंगे। एक देश दो व्यवस्थाओं को बर्बाद करने वाली किसी भी खुली कार्रवाई को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जानी चाहिए।

एक देश दो व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप करने या बर्बाद करने की कोई भी कुचेष्टा नाकाम और पूरी तरह विफल होगी।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)