एक्स1 रेसिंग लीग : 6 टीमों में शामिल किए गए 30 चालक

मुम्बई, 11 नवंबर (आईएएनएस)| फ्रेंचाइजी बेस्ड मोटरस्पोटर्स प्रतियोगिता-एक्स1 रेसिंग लीग के पहले संस्करण के लिए 30 विदेशी और घरेलू चालकों को छह टीमों में शामिल किया गया। महान एफ1 चालक निकी लाउदा के बेटे मथायस को दिल्ली फ्रेंचाइजी (एडी रेसिंग) ने अपने साथ जोड़ा जबकि भारत के अर्जुन मैनी और गौरव गिल को क्रमश: बेंगलुरू (बेंगलोर रेसिंग स्टार्स) और दिल्ली टीम ने अपने साथ शामिल किया।

इस लीग का आयोजन 30 नवम्बर से 1 दिसम्बह तक नई दिल्ली के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होना है और इसके बाद सात से आठ दिसम्बर तक इस का आयोजन चेन्नई के मद्रास रेस ट्रैक पर होगा।

इस लीग के लिए हर टीम में चार चालक और कारें होंगी। चार चालकों में एक इंटरनेशनल मेल, एक इंटरनेशनल फीमेल, एक इंडिया इंटरनेशनल और एक डोमेस्टिक रेसर होगा। प्रत्येक रेस 30 मिनट की होगी और प्रति दिन तीन यूनीक टीम बेस्ड रेस फारमेंट होंगे।

लीग के लिए टीमें इस प्रकार हैं :

टीम हैदराबाद : अखिल रवीन्द्र, टोनियो लुइजी, गोसिया रोडेस्ट, अर्जुन नरेन्द्रन, अनिन्थ रेड्डी

टीम बेंगलुरु : अर्जुन मैनी, ओलिवर जेम्स वेब, मिशेल गैटिंग, नयन चटर्जी, विष्णु प्रसाद

टीम मुंबई : खुश मैनी, मिकेल जेन्सेन, पिप्पा मान, सोहिल शाह, कार्तिक थरानीसिंह

टीम अहमदाबाद : कृष्ण महादिक, एलेक्स योओंग, रहल फ्रे, चित्तेश मैंदोदी, अमेय वालवल्कर

टीम दिल्ली : गौरव गिल, मथायस लाउदा, क्रिस्टीना निल्सन, रघुल रंगास्वामी, अश्विन दत्ता

टीम चेन्नई : नारायण कार्तिकेयन, फ्रेंकी चेंग, ऐलिस पॉवेल, अर्जुन बालू, यश आराध्या