एआईएफएफ को तजाकिस्तान के इंटरकोंटिनेटल कप ट्वीट का पता नहीं

 नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| तजाकिस्तान फुटबाल महासंघ (एफएफटी) ने सोमवार को इंटरकोंटिनेटल कप के बेंगलुरू में सात से 18 जुलाई तक खेले जाने की पुष्टि कर दी है लेकिन रोचक बात यह है कि मेजबान देश के फुटबाल बोर्ड-अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की तरफ से इस दोस्ताना टूर्नामेंट को लेकर औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है।

 एआईएफएफ के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, “हम अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।”

एफएफटी की घोषणा के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारत और तजाकिस्तान के अलावा सीरिया और कोरिया की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में सीरिया की फीफा रैंकिंग सबसे ज्यादा है। सीरिया रैंकिंग में 83वें स्थान पर है तो वहीं भारत 101, तजाकिस्तान 120, कोरिया 121वें स्थान पर है। यह भारत के नए कोच इगोर स्टीमाग का नया टूर्नामेंट हो सकता है। इससे पहले, किंग्स कप में भारत को थाईलैंड के साथ पांच जून और आठ जून को खेलना है।