एआईएफएफ की एथिक्स समिति के सामने पेश होंगे बजाज

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)| भारत के फुटबाल क्लब मिनर्वा पंजाब के मालिक रंजीत बजाज को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की आमोद कंठ की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने 14 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं।

बजाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एआईएफएफ के खिलाफ कई अपमानजनक ट्वीट किए थे। उन्हें इसके लिए कारण बताओ नोटिस भी दिया गया।

आचार समिति के अध्यक्ष ने आईएएनएस से कहा, “मैंने पूरे मामले को देख लिया है और इसके बाद ही उन्हें बुलाया है। उनके 14 सितंबर को आने की संभावना है। इस पर कार्यवाही करेंगे। पूरी टीम वहां होगी, समिति के सदस्य होंगे और बजाज को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।”

कंठ से जब पूछा गया कि क्या बजाज ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है? इस पर अध्यक्ष ने कहा, “उन्होंने इसका विस्तृत जवाब दिया है और इस पर विचार किया जा रहा है, लेकिन मुझे लगा कि क्यों न उनकी बात सुनी जाए।”

बजाज को महासंघ की आचार समिति ने 10 जुलाई को कारण बताओ नोटिस दिया था और 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा था। नोटिस में तकरीबन 45 ऐसे ट्वीट बताए गए थे तो अपमानजनक थे और जिनसे बोर्ड की छवि खराब हो रही थी।