एआआरसी के पांचवें राउंड के लिए होंडा टीम चीन पहुंची

झुहाई (चीन), 8 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की एकमात्र रेसिंग टीम-आईडेमिट्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के पांचवें राउंड में भाग लेने के लिए गुरुवार को चीन पहुंच गई। पिछले सप्ताह नेशनल चैम्पियनशिप में शानदार जीत हासिल करने के बाद राजीव सेथु की नजरें अब झुहाई सर्किट में होने वाले रेस में टॉप-10 में जगह पाना है। उनके रूकी टीम साथी सेंथिल कुमार को भी इस नए ट्रैक पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

एआरआरसी के तीसरे साल में राजीव अब एक शानदार प्रतियोगी बन चुके हैं। मलेशिया में 2019 सीजन की शुरूआत करने के साथ वे 10 प्वाइंट्स स्कोर करने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं।

आस्ट्रेलिया में उन्होंने पहली बार टॉप 10 में रेस फिनिश की। इसके बाद थाईलैंड में उन्होंने टॉप-7 में सर्वश्रेष्ठ क्वालिफायर फिनिश किया।

राजीव ने जापान के सुजुका सर्किट पर 14वें स्थान पर फिनिश किया जिस पर नौ राइडर क्रैश हुए थे।

21 वर्षीय चेन्नई के राइडर राजीव अब चीन में एपी 250 क्लास में टॉप 10 आने के लिए तैयार हैं, जो 2018 में 27वें और 2017 में 46वें स्थान के बाद बहुत बड़ा उछाल होगा।

इसी बीच उनकी टीम के साथी सेंथिल कुमार एआरआरसी के पहले सीजन में दो प्वाइंट्स के साथ टॉप 25 में बने हुए हैं।

एआरआरसी सात साल बाद झुहाई इंटरनेशनल सर्किट पर लौटी है जोकि एशिया की सबसे मुश्किल चैम्पियनशिप में नया मोड़ है।