उ. कोरिया के विशेष अमेरिकी दूत जापान, द. कोरिया के दौरे पर जाएंगे

वाशिंगटन, 17 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बिगन अगले सप्ताह जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर जाएंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बिगन 19 से 20 अगस्त तक जापान और 20 से 22 अगस्त तक सियोल में रहेंगे और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में अधिकारियों से मिलकर चर्चा करेंगे।

अमेरिकी दूत का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कम दूरी वाले मिसाइल लॉन्च की। पिछले तीन सप्ताह में इस प्रकार का यह छठा मिसाइल लॉन्च था और इसे अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास का विरोध माना जा रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पिछले सप्ताह प्रेस से कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया आने वाले सप्ताहों में वार्ता की मेज पर वापस आएंगे।