उर्मिला ने केंद्र से महाराष्ट्र के लिए वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया

मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री और शिवसेना की नेता उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को केंद्र सरकार से महाराष्ट्र में और अधिक वैक्सीन भेजने का आग्रह किया है।

उर्मिला ने कहा, भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्य होने के बावजूद महाराष्ट्र को कम वैक्सीन मिल रही है।

उन्होंने लिखा, महाराष्ट्र कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित है और अभी तक हमें बहुत कम वैक्सीन की सप्लाई हुई है। राजनीति करने के लिए बहुत समय मिलेगा। अभी इससे ऊपर उठने का समय है। इसलिए केंद्र सरकार से अनुरोध है कृपया हमारे राज्य के लिए वैक्सीन की आपूर्ति करें।

उर्मिला ने एक अलग ट्वीट में लिखा, महाराष्ट्र में विपक्ष को एक गंभीर मुद्दे पर मौन रहते हुए देखना निराशाजनक है।

उनका यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब बुधवार को महाराष्ट्र में 59,907 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को अब तक कोरोना काल में सबसे ज्यादा 322 लोगों की भी जान गई है। नए मामलों में से पुणे में सबसे अधिक 11,023 मामले सामने आये, इसके बाद मुंबई 10,428 मामले देखने को मिले।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस