उप्र में शादी के कार्ड पर सीएए, एनआरसी का समर्थन

संभल (उत्तर प्रदेश), 17 जनवरी (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) पर समर्थन व्यक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश स्थित संभल के एक जोड़े ने अनोखा तरीका निकाला। मोहित मिश्रा और सोनम पाठक 3 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के लिए छपे कार्ड में बड़े-बड़े अक्षरों में ‘वी सपोर्ट सीएए एंड एनआरसी’ (हम सीएए और एनआरसी का समर्थन करते हैं) छापवाया गया है।

पूरे शहरभर में उनकी शादी के कार्ड की चर्चा हो रही है। मोहित ने पत्रकारों से कहा, “हमें लगा कि हम अपनी शादी के कार्ड के जरिए इस बारे में जागरूकता फैला सकते हैं और यह लोगों की चर्चा का विषय बन गया है। लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पहल की सराहना कर रहे हैं।”

सीएए कानून और प्रस्तावित एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है, जिसने प्रदेशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सीएए कानून को लागू किया है। इस प्रदेश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान 21 लोगों की मौत हो चुकी है।