उप्र : बालू माफियाओं से परेशान किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन

बांदा, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के दुरेंडी गांव के किसानों ने बालू माफियाओं पर फसल उजाड़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के प्रदेश अध्यक्ष मनरूप सिंह परिहार की अगुआई में दुरेंडी गांव के तीन दर्जन किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है, “बालू माफिया ओवरलोड ट्रक उनके खेतों से जबरन निकाल रहे हैं, जहां फसलें खड़ी हैं। विरोध करने पर मटौंध थाने की पुलिस किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है।”

परिहार ने बताया, “जिला प्रशासन से न्याय संगत कार्यवाही की उम्मीद की गई है, यदि बालू माफियाओं से छुटकारा नहीं मिला तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।”