उप्र : बांदा में सालभर में सर्पदंश से 29 किसानों की मौत

बांदा, 20 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में साल 2019 (एक साल) में सर्पदंश से 29 और वज्रपात से सात किसानों की मौत हुई है। मृत किसानों के आश्रितों को एक करोड़ 44 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह ने सोमवार को बताया कि “साल 2019 में खेत-खलिहानों में कृषि कार्य करते वक्त कुल 40 किसानों को जहरीले सांपों ने डसा, जिनमें 29 किसानों की इलाज के दौरान मौत हो गई है, साथ आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में आने से मौत हुई है।”

उन्होंने बताया कि चूंकि राज्य सरकार ने सर्पदंश और वज्रपात को दैवीय आपदा की श्रेणी में रखा है, इसलिए इन प्रत्येक मृत किसानों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये के हिसाब से एक करोड़ 44 लाख रुपये का मुआवजा (सरकारी आर्थिक मदद) दी गई है।