उप्र : पृथक राज्य की मांग पर सोमवार को फिर खून से खत लिखेंगे बुंदेली

महोबा, 15 फरवरी (आईएएनएस)| पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 598 दिनों से अनशन पर बैठे बुंदेलखंड के निवासी सोमवार को पाचवीं बार फिर से प्रधानमंत्री को खून से खत लिखेंगे। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने शनिवार को बताया, “इस बार हम अनशनकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव डॉ. राकेश मिश्र को भी खून से खत लिखेंगे।”

उन्होंने बताया, “पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर इसके पहले प्रधानमंत्री को चार बार खून से खत लिख चुके हैं। अब पांचवीं बार सोमवार(17 फरवरी) को अनशन के 600वें दिन पूरे होने पर हम प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री व अन्य लोगों को खून से खत लिखेंगे।