उप्र : पुलिस के डर से तालाब में कूदे जुआरी की मौत

महोबा, 25 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस के डर से कथित रूप से तालाब में कूदे एक जुआरी की मौत हो गई है। यह जानकारी एएसपी ने शनिवार को दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया, “शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस के एक दल ने पवा गांव में चल रहे जुआ के फड़ में छापा मारा, जहां नौ जुआरी हार-जीत की बाजी लगाते पकड़े गए।”

उन्होंने बताया कि इसी बीच एक जुआरी लोकनाथ (55) ने पकड़े जाने के डर से तालाब में छलांग लगा दी, और डूबने से उसकी मौत हो गई है।

एएसपी ने बताया कि मृत व्यक्ति के शव को पानी से निकालकर पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, मृत लोकनाथ के परिजनों ने आरोप लगाया कि भागते समय उसके सिर में एक पुलिसकर्मी ने डंडा मार दिया, जिससे पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई है।

परिजनों ने कहा कि तालाब में करीब चार फुट गहराई का पानी है, जिसमें डूबना असंभव है।