उप्र : जनता में पैठ बढ़ाने भाजपा ने बनाएं 4 नए संगठनात्मक जिले

 लखनऊ , 13 नवम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पैंठ बनाने के लिए चार नए जिले और 423 मंडल बनाए हैं।

 संगठन में ज्यादा लोगों को जगह मिलने से पार्टी का काम आसान होगा, वहीं कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का मौका भी मिलेगा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया, “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बृज क्षेत्र के अंतर्गत बरेली जिले में आने वाले आंवला को तथा शाहजहांपुर महानगर को संगठनात्मक जिला स्वीकृत किया गया है। इसी तरह गोरखपुर क्षेत्र के आजमगढ़ जिले में आने वाले लालगंज को नया संगठनात्मक जिला घोषित किया गया है, जिसका मुख्यालय निजामाबाद होगा। इसी क्रम में काशी क्षेत्र के जौनपुर में मछलीशहर भाजपा का नया संगठनात्मक जिला होगा और जिसका मुख्यालय मड़ियाहू होगा। प्रदेश में अब भाजपा के 98 संगठनात्मक जिले हो गए हैं।”

पाठक ने बताया, “प्रदेश में चार नए जिलों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगठनात्मक कार्यो की सुगमता और सरलता के लिए संगठनात्मक मण्डलों की संख्या में भी विस्तार किया है। प्रदेश में पार्टी के संगठनात्मक मण्डलों की संख्या अब तक 1494 थी, जो अब बढ़कर 1918 हो गई है। इसी प्रकार संगठनात्मक कार्यो के लिए 27779 सेक्टरों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि इससे पूर्व प्रदेश में 15430 सेक्टर थे।”

पाठक ने कहा, “प्रदेश में अब क्षेत्रश: पश्चिम क्षेत्र में 19 जिले, 330 मण्डल, 4865 सेक्टर, ब्रज क्षेत्र में 19 जिले, 334 मण्डल, 4835 सेक्टर, कानपुर क्षेत्र में 17 जिले, 253 मण्डल, 3461 सेक्टर, अवध क्षेत्र में 15 जिले, 377 मण्डल, 5067 सेक्टर, गोरखपुर क्षेत्र में 12 जिले, 286 मण्डल, 4237 सेक्टर तथा काशी क्षेत्र में 16 जिले, 338 मण्डल व 5314 सेक्टरों की संरचना के अंतर्गत पार्टी का कैडर काम करेगा।”