उप्र : चारा-पानी के अभाव में सरकारी गौशाला में 3 और गौवंशों की मौत

 बांदा, 14 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की मटौंध कान्हा पशु आश्रय स्थल (सरकारी गौशाला) में रविवार को कथित रूप से चारा-पानी न मिलने पर तीन और गौवंशों की मौत हो गई।

 इससे पहले भी 22 गौवंशों की मौत हो चुकी थी। कान्हा पशु आश्रय स्थल (सरकारी गौशाला) के व्यवस्थापक अनूप सिंह ने बताया कि सरकारी तौर पर चारा-पानी का इंतजाम न होने पर रविवार को तीन और गौवंशों की मौत हो गई, इससे पहले 22 गौवंश मर चुके थे।

उन्होंने बताया कि दो हजार की क्षमता वाली गौशाला में मात्र 95 गौवंश हैं, जिनके चारा-पानी का कोई इंतजाम नहीं है। यह गौशाला नगर पंचायत द्वारा संचालित है और एक ही परिवार के 12 लोगों को सरकारी मानदेय पर तैनात किया गया है। लेकिन वस्तुस्थिति यह है कि गौवंश कई दिनों तक एक ही खूंटे पर बंधे रहते हैं। यह गौशाला 8 मार्च, 2019 से सरकारी खर्च पर संचालित है।

गौवंशों की मौत को नकारते हुए जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, अभी-अभी मैंने एडीएम से बात की है। अगर कुछ गड़बड़ होगा तो वो देख लेंगे।”