उद्धव ठाकरे ने सोनिया से बात कर मांगा समर्थन

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)| शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के पार्टी के प्रयासों को लेकर सोमवार शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात कर उनसे इस बाबत समर्थन मांगा। उनके एक सहयोगी ने यह जानकारी दी। उसने आईएएनएस से कहा, “पार्टी के समर्थन और सरकार बनाने को लेकर उद्धव ठाकरे की तरफ से सोनिया गांधी जी को एक औपचारिक अनुरोध किया गया।”

सोनिया गांधी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस बारे में राज्य के विधायकों से बात कर रही हैं और जल्दी ही मामले पर फैसला करेंगी।

इसबीच शिवसेना का एक प्रतिनिधि मंडल आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अध्यक्षता में सोमवार शाम राज्यपाल भगल सिंह कोशियारी से मिलने के लिए राज भवन के लिए रवाना हुआ।