उत्पादकता-लिंक्ड रिवॉर्ड योजना के विस्तार पर कैबिनेट की मुहर

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को प्रमुख पोर्ट ट्रस्ट और डॉक लेबर बोर्ड के कर्मचारियों या श्रमिकों के लिए 2017-18 से आगे की अवधि के लिए उत्पादकता-लिंक्ड रिवॉर्ड योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी साझा की।

मंत्री ने कहा कि इस योजना से 28,821 श्रमिकों को वार्षिक लाभ मिलेगा और इसकी वार्षिक अनुमानित लागत 46 करोड़ रुपये होगी।