उत्तर कोरिया : दिवंगत नेता की जयंती पर विशेष समारोह नहीं

सियोल, 15 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरियाई सरकार ने दिवंगत नेता किम जोंग-इल की जयंती पर इस बार किसी विशेष आयोजन के स्थान पर केवल सामान्य स्मरणोत्वस मनाने का फैसला किया है। दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्टर ने यह जानकारी दी। सियोल की योनहप न्यूज एजेंसी की रपट के अनुसार, रविवार को दिवंगत नेता और मौजूदा नेता किम-जोंग उन के पिता की 78वीं जयंती है।

मंत्रालय के उप प्रवक्ता ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, “उत्तर कोरिया ने कई परिस्थितियों पर गौर करने के बाद, समारोह को गत वर्ष की तरह ही मनाने का फैसला किया है।”

उत्तर कोरिया प्रत्येक पांचवी या दसवीं वर्षगांठ बड़े पैमाने पर मनाता है, जिसमें सैन्य शक्ति का प्रदर्शन या सैनिकों के परेड, नए विकसित रणनीतिक हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है।