उत्तराखंड में बनाएंगे 825 किलोमीटर लंबी ऑल-वेदर रोड : गडकरी

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा है कि उसने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 825 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की योजना बनाई है। इसमें से लगभग 12,072 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 671 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा को बताया, मंत्रालय ने उत्तराखंड में ऋषिकेश से जानकी चट्टी (यमुनोत्री), गंगोत्री, गौरीकुंड (केदारनाथ), मैना (बद्रीनाथ) और कैलाश-मानसरोवर मार्ग के टनकपुर से पिथौरागढ़ सेक्शन तक 825 किलोमीटर लंबी ऑल-वेदर रोड बनाने की योजना बनाई है।

गडकरी ने यह बात आम आदमी पार्टी के सदस्य नारायण दास गुप्ता के अतारांकित सवालों के जवाब में कही।

उन्होंने कहा, पहले इस निर्माण को मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे लिटिगेशन के कारण इसमें देरी हुई। सुप्रीम कोर्ट ने 8 अगस्त, 2019 को प्रोफेसर रवि चोपड़ा की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया। यह मामला अभी भी लंबित है।

ये बात भी मंत्री ने सड़क परियोजनाओं की अनुमानित लागत के एक अतारांकित प्रश्न के जबाव में कही।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके