ई-सिगरेट पर प्रतिबंध से आईटीसी, गॉडफ्रे के शेयरों में तेजी

मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स समेत अन्य सिगरेट निर्माताओं के शेयरों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई, जब सरकार ने ई-सिगरेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 5.55 फीसदी की तेजी के साथ 990.95 पर, जबकि आईटीसी के शेयर 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 239.60 पर बंद हुए। वीएसटी इंडस्ट्रीज और गोल्डन टोबैको के शेयरों में भी तेजी आई और वे क्रमश: 3.43 फीसदी और 4.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ई-सिगरेट और इसके विनिर्माण, आयात, निर्यात, वितरण और भंडारण पर प्रतिबंध को मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने अध्यादेश लाकर प्रतिबंध लगाया है और शीत सत्र में इस संबंध में संसद में विधेयक पेश किया जाएगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सुदान ने कहा कि इस फैसले के तहत पहली बार कानून के उल्लंघन पर एक साल की सजा या एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोबारा कानून तोड़ने पर तीन साल की जेल या पां लाख रुपये का जुर्माना या दोनों लगाए जाएंगे।