ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग पहुंचे नायडू

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेदेपा अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू शनिवार को यहां निर्वाचन आयोग पहुंचे, और उन्होंने गुरुवार को राज्य में हुए मतदान के दौरान ईलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों(ईवीएम) में गड़बड़ी के बारे में शिकायत की।

आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए एक दिन पहले हुए मतदान के दौरान कुछ ईवीएम में खराबी आ गई थी, जिसके कारण मतदान प्रभावित हुआ था। इसे लेकर नायडू ने निर्वाचन आयोग से नाराजगी जताई और उन्होंने इसे एक बड़ा चुनावी फरेब बताया।