ईरान ने तेल टैंकर पर हमले को लेकर इजराइल के आरोपों को किया खारिज

तेहरान, 1 अगस्त (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को ओमान के तट पर अरब सागर में एक इजराइली स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा प्रबंधित एक तेल टैंकर पर हालिया हमले के बारे में इजराइल के आरोपों को खारिज कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सईद खतीबजादेह ने तेल टैंकर हमले में ईरान की कथित संलिप्तता के इजराइल द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ टिप्पणी की।

खतीबजादेह ने कहा कि इन आरोपों और बयानों की निंदा की जाती है, ये आरोप निराधार हैं।

गुरुवार को हमला कथित तौर पर एक विस्फोटक ड्रोन द्वारा शुरू किया गया था, जिसमें चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

एमएसबी/एचके