ईरान के तेल उद्योग के विकास को नहीं रोक पाया अमेरिका : मंत्री

 तेहरान, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजन नामदार जंगनेह ने कहा कि अमेरिका तेहरान के तेल उद्योग पर प्रतिबंधों के जरिए ईरान पर दबाव बना पाने में विफल रहा है।

  समाचार एजेंसी तस्नीम की रविवार की रपट के अनुसार, जंगनेह ने कहा, “प्रतिबंधों के जरिए ईरान के तेल उद्योग के विकास को रोकने की ढेर सारी कोशिशें की गईं। लेकिन ईरान के तेल उपभोक्ताओं के साथ करारों की संख्या बढ़ी है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के बाद देश के तेल एवं गैस क्षेत्र में कई सारी परियोजनाएं लागू की गई हैं।

मंत्री ने आगे कहा कि पूरे ईरान में तेल एवं गैस का दोहन जारी है, और देश के तेल एवं गैस भंडार विकसित किए गए हैं।

जंगनेह ने इस महीने के प्रारंभ में कहा था कि ईरान अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुकेगा और अपने तेल का निर्यात करने की हर संभव उपायों को अपनाएगा।

ईरान के ऊर्जा क्षेत्र पर पिछले नवंबर में लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद ईरान का कच्चा तेल निर्यात आधा से अधिक घट गया है।