ईरान के खिलाफ संघर्ष करना बहुत भारी है : नेतन्याहू

तेल अवीव, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ संघर्ष करना बहुत बड़ा काम है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने नातान्ज परमाणु इकाई पर हुए हमले को आतंकवाद हमला बताया है।

नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने वरिष्ठ इजरायली सुरक्षा अधिकारियों की एक बैठक में कहा, ईरान और उसके समर्थक और ईरानी आर्मी के खिलाफ संघर्ष एक बड़ा काम है।

उन्होंने कहा, आज जो स्थिति है, वह जरूरी नहीं कि वो कल भी हो।

हिब्रू भाषा का वाईनेट न्यूज साइट ने खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ब्लैकआउट के पीछे थी।

जो बिडेन प्रशासन 2015 के ईरान परमाणु समझौते पर बात कर रहा है।

नेतन्याहू ने अक्सर ईरान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह परमाणु हथियार बनाने की योजना बना रहा है और इजरायल को धमकी देगा।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम