ईराक ने सुनाई १६ महिलाओं को आतकंवादीओं से शादी करने पर फांसी

ईराक – इराकी केंद्रीय पराधिक न्यायालय ने रविवार को १७ तुर्कि महिलाओं को फांसी कि सजा दी. जब उन्होने कबुल किया कि उन्होने इस्लामिक मुल्क के इस्लामी राज्य इराक और सीरिया (ईसीस) के सेनानियो से शादी कि है , और ईसीस जेसे संगठन से जुड गये है ।

न्यायाधीश अब्दुल सत्तार अल-बेराकदार ने बताया कि जान्च के दौरान १६ महिलाओं ने कबुल किया कि उन्होने ईसीस के सदस्यो से शादी कि है और उन्हे ज़रुरत की चिजे मुहिया कराई और उनकी सहयत की।

इराक कि सरकार अभी हजा़रो विदेशी महिलो की जान्च कर रही है और पुछ्ताछ जारी है। जान्च मे पता चला है कि ईसीस के सदस्य बाहर से महिलो को बुलाते है और कई को अगवाह किया जाता है ताकी वह उनके आतंकवादी समुह मे शामिल कर सके।

न्यायाधीश अब्दुल सत्तार अल-बेराकदार का कहना है कि यह इराक़ कि ईसीस संगठन के खिलाफ़ कदम है और हम किसी भी तरह के आतकंवाद को बढावा नही देंगे।