ईडी ने शिवसेना विधायक सरनाइक को तलब किया

मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के विधायक प्रताव सरनाईक को पूछताछ के लिए तीसरा समन जारी किया है। अब उन्हें गुरुवार को टॉप्स सिक्योरिटी की जांच के सिलसिले में पेश होने को कहा गया है।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरनाईक को अपना बयान दर्ज करने के लिए गुरुवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। सरनाइक वित्तीय जांच एजेंसी के समन से बच रहे हैं और अब तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं।

वह गोवा से लौटने के बाद अनिवार्य क्वारंटीन में चले गए थे। पिछले महीने ईडी ने मुंबई में सरनाइक और उनके बेटों के घरों की तलाशी ली थी।

ईडी ने अक्टूबर के आखिर में ये छापे प्रमुख सिक्योरिटी सर्विस कंपनी टॉप्स ग्रुप ऑफ मुंबई के खिलाफ मिली शिकायत के संबंध में मारे गए थे। इन शिकायतों में कहा गया था कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) से 175 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके