ईंधन की कीमतों, कृषि कानूनों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव

मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 91 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई। जिसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने आम लोगों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए 16 जनवरी को नागपुर राजभवन के घेराव करने की योजना बनाई है। एक शीर्ष नेता ने यहां यह जानकारी दी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि देश पेट्रोल, डीजल की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी का सामना कर रहा है, जबकि 3 कृषि कानूनों के विरोध में लाखों किसान पहले से ही दिल्ली के बाहर आंदोलन में बैठे हैं।

थोराट ने मीडियाकर्मियों से कहा, 45 दिनों के बाद से, कम से कम 60 किसानों ने अपनी जान गंवाई है, लेकिन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार उनकी दुर्दशा के प्रति असंवेदनशील बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस निर्मम और अहंकारी सरकार को जगाने के लिए, हमें घेराव करना होगा।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम