इराक में सेना ने आईएस को खदेड़ा

 बगदाद, 16 अगस्त (आईएएनएस)| इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में हशद शाबी अर्धसैनिक बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले को नाकाम करते हुए उन्हें पीछे खदेड़ दिया। इस लड़ाई में एक अर्धसैनिक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

 प्रांतीय सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रांतीय परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख सादिक अल-हुसैनी ने गुरुवार को बताया कि चरमपंथी आईएस के आतंकवादियों ने उत्तर-पूर्व में राजधानी बगदाद से करीब 65 किलोमीटर दूर खानकिन शहर में हशद शाबी के अड्डों पर हमला किया।

अल-हुसैनी ने कहा कि सहायता के लिए सेना को बुलाया गया इस बीच वहां से भाग गए आईएस आतंकवादियों के बारे में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि इराकी सेना, पुलिस और हशद शाबी के जवानों के एक संयुक्त दल ने हमलावरों की तलाश शुरू की।

दियाला में बार-बार सैन्य अभियानों को अंजाम दिए जाने के बावजूद, आईएस के बचे-खुचे आतंकवादी भी ईरान के साथ लगी सीमा के पास बीहड़ क्षेत्रों में छिपे हुए हैं, साथ ही प्रांत के उत्तरी भाग में दियाला के पश्चिमी भाग से लेकर हिमरीन पर्वतीय क्षेत्र तक फैले हुए विशाल क्षेत्र में छिपे हुए हैं।