इराक में अमेरिकी एयरबेस पर रॉकेट हमला, कोई हताहत नहीं

बगदाद, 3 मार्च (आईएएनएस)। इराक के अंबर प्रांत में अमेरिकी सेना के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के एक एयरबेस पर बुधवार को कम से कम 10 रॉकेट दागे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के एक बयान में कहा गया है कि 10 कत्युशा रॉकेटों को आयन अल-असद एयरबेस पर दागा, जबकि इराकी बलों ने रॉकेट लॉन्चर को जब्त कर लिया। इस हमले में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

कंबाइंड ज्वाइंट टास्क फोर्स के प्रवक्ता वेन मारतो ने एक ट्वीट में कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 रॉकेटों ने सुबह करीब 7.20 बजे एयरबेस को निशाना बनाया।

इस बीच, एक प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि बगदाद से लगभग 190 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बगदाद शहर के पूर्व में अल-बियादेर गांव से एयरबेस पर लगभग 12 कात्युशा रॉकेट दागे गए।

सूत्र ने कहा कि सुरक्षा बलों को गांव में छोड़े गए ट्रक पर रॉकेट लांचर मिला।

किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम