इराक : आईएस के 13 आतंकवादियों ढेर

बगदाद, 14 जून (आईएएनएस)। इराक के आतंकवाद विरोधी सेवा (सीटीएस) ने कहा कि उसके बलों ने इस महीने अब तक देश भर में 13 इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को मार गिराया है।

सीटीएस के प्रवक्ता सबा अल-नुमान ने रविवार को आधिकारिक इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) को बताया कि कमांडो ने विमानों की मदद से जून में कई सुरक्षा अभियान चलाए, जिसमें 13 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया गया और कई अन्य को गुफाएं और ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल-नुमान के हवाले से बताया कि सीटीएस बल आईएस के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अपना अभियान जारी रखेंगे।

ऑपरेशन चरमपंथी आईएस आतंकवादियों को खत्म करने के प्रयासों का हिस्सा थे, जिन्होंने पहले से नियंत्रित प्रांतों में सुरक्षा बलों और नागरिकों पर अपने हमलों को तेज कर दिया था, जिसमें दर्जनों लोग मारे और घायल हो गए।

इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है क्योंकि सुरक्षा बलों ने 2017 के अंत में देश भर में आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह से हरा दिया था।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए