इराक : अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 5 गोले दागे गए

बगदाद, 1 फरवरी (आईएएनएस)| इराक के नीनवा प्रांत में स्थित एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कुल पांच गोले दागे गए। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इराकी जॉइंट ऑपरेशंस कमांड के साथ संबद्ध मीडिया कार्यालय के हवाले से कहा कि यह हमला शुक्रवार रात उस समय हुआ, जब अल-कयारा एयर बेस पर गोले गिरे।

किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मोसुल में एक सुरक्षा सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि कत्युशा रॉकेट बिना कोई नुकसान पहुंचाए अल-कायरा एयर बेस की परिधि में गिरे।

हजारों प्रदर्शनकारियों के प्रमुख शिया नेता मुक्तदा अल-सद्र के अनुरोध पर बगदाद में सड़कों पर उतरने के एक सप्ताह बाद यह हमला हुआ है, जिसमें उन्होंने शांतिपूर्ण तरीकों से इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की मांग की थी।