इथियोपिया के सुरक्षा बलों ने 119 संदिग्ध विद्रोहियों को किया ढेर

अदीस अबाबा, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। इथियोपिया के ओरोमिया राज्य में सुरक्षा बलों ने 119 विद्रोहियों को मार गिराया है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओरोमिया क्षेत्र के पूर्वी वोलेगा जोन के मुख्य प्रशासक अलेमयेहु टेस्फेई ने रविवार को कहा कि विद्रोहियों के संदिग्ध ओएलए समूह से होने की आशंका है।

टेस्फेई ने कहा कि 43 संदिग्ध ओएलए विद्रोही और उनके साथी को सेना ने गिरफ्तार किया है।

ओएलए पूर्व विद्रोही समूह ओरोमो लिबरेशन फ्रंट (ओएलएफ) से टूटकर बना है।

ओएलएफ को 2011 में इथियोपियाई संसद नेएक आतंकवादी संगठन घोषित किया था।

जुलाई 2018 में ओएलएफ को आतंकवादी सूची से हटा दिया गया था।

हालांकि, ओएलएफ के एक टूटने वाले गुट (ओएलए) का अनुमान है कि राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में लगभग 3,000 फाइर्ट्स काम करते हैं।

–आईएएनएस

एचके/आरएचए