इटली : एंटी माफिया ऑपरेशन में 48 गिरफ्तार

रोम, 22 जनवरी (आईएएनएस)। इटली में एक बड़े एंटी-माफिया ऑपरेशन के तहत 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें राजनीतिक नेता भी शामिल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस अभियान के समन्वयक कैटानजारो के मुख्य अभियोजक निकोला ग्रेटरी थे और देश के विभिन्न पुलिस बलों के करीब 370 अधिकारियों ने कार्रवाई की।

गुरुवार को अधिकारियों ने कहा कि 13 लोगों को जेल भेज दिया गया है, जबकि 35 अन्य को घर में नजरबंद कर दिया गया है। इनमें से कई व्यापारी, सिविल सेवक और नेता शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर माफिया एसोसिएशन, माफिया समूह के साथ मिलीभगत, वोट खरीदने और अन्य माफिया से संबंधित अपराधों के लिए विभिन्न आरोप लगाए गए हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/आरएचए