इजरायल में कोविड-19 मामलों की संख्या 800,000 के पार

येरुशलम, 8 मार्च (आईएएनएस)। इजरायल में शनिवार की शाम को कोविड-19 के 994 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 800,721 तक पहुंच गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को यहां महामारी से मरने वालों की संख्या 5,861 तक पहुंच गई। यहां के अस्पतालों में भर्ती 1,155 मरीजों में से 724 की हालत गंभीर है।

अब तक कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 754,210 है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 40,650 है।

स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल में लगभग 49.3 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जो यहां की पूरी आबादी का 53 प्रतिशत है। देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 20 दिसंबर, 2020 से हुई है।

शनिवार को इजरायली कैबिनेट द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद रविवार को देश में जारी लॉकडाउन में ढील दिए जाने के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया।

इस निर्णय के तहत देश में इजरायलियों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है, लेकिन प्रतिदिन के हिसाब से 3,000 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही खुले स्थानों पर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकती है।

–आईएएनएस

एएसएन