इजरायल ने कोविड-19 प्रतिबंधों को हटाया

यरुशलेम, 22 मार्च (आईएएनएस)। इजराइल ने हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या पर प्रतिबंध हटा दिया है। ये प्रतिबंध तब हटाया गया है जब यहां के सुप्रीम कोर्ट ने दो महीने से चले आ रहे सुरक्षा उपायों को असंवैधानिक करार दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट ने शनिवार रात को फैसला किया कि इजरायल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3,000 प्रतिदिन यात्रियों की सीमा को हटा दिया जाएगा। यह निर्णय शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि से प्रभावी होगा।

बयान में कहा गया, हवाई अड्डे पर रोजाना आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या हवाई अड्डे की प्रभावी क्षमता और सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकताओं को रखने के अनुसार होगी।

बयान में कहा गया, टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर और इससे पहले यात्रियों के लिए बुखार को मापने की बाध्यता रद्द कर दी जाएगी।

–आईएएनएस

एसकेपी