इजरायल ने कोरोना के खिलाफ 50 प्रतिशत आबादी का किया वैक्सीनेशन

येरुशलम, 26 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल में कोविड-19 वायरस के खिलाफ टीकाकरण करने वालों की संख्या 46,49,709 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने लगभग 93 लाख की आबादी में से लगभग 50 प्रतिशत का टीकाकरण किया है। यहां 20 दिसंबर 2020 को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

मंत्रालय के अनुसार, इजरायल में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 769,971 है, जिनमें से 40,445 सक्रिय मामले हैं।

यहां कोरोना से मृत्यु के मामलों की संख्या बढ़कर 5,694 हो गई, जबकि गंभीर हालत में रोगियों की संख्या घटकर 1,382 हो गई, जिसमें 1,172 अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम