इक्वेस्टेरियन (घुड़सवारी) : दिनेश कुमार ने लेमोन और टेंट पेगिंग में जीता स्वर्ण

ग्रेटर नोएडा, 4 मार्च (आईएएनएस)। असम राइफल्स के दिनेश कुमार ने यहां जारी राष्ट्रीय इक्वेस्टेरियन (घुड़सवारी) टेंट पेगिंग चैंपियनशिप के पहले दिन लेमोन और टेंट पेगिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया।

61वीं घुड़सवार फोर्स के एहसान खान और हरियाणा पुलिस के संदीप कुमार ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किए।

इस टूर्नामेंट के पहले दिन बुधवार को भारतीय नौसेना, असफ राइफल्स, प्रेसिडेंट्स बॉडी गॉर्ड, पंजाब पुलिस, चंडीगढ पुलिस 61वीं घुड़सवार फोर्स, हरियाणा पुलिस, गुजरात टीम, पश्चिमी कमांड, उत्तरी कमांड और पाथवे नोएडा प्रतियोगिता में उतरे।

भारतीय इक्वेस्टेरियन महासंघ द्वारा लेमन एंड पेग टेंट पेगिंग और टीम तलवार में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय इक्वेस्टेरियन टेंट पेगिंग चैंपियनशिप द पेंटा ग्रैंड 2021 का हिस्सा है। इसमें इक्वेस्टेरियन टेंट पेगिंग विश्व क्वालीफायर्स, द हाफ मिलियन कप और नोएडा हॉर्स शो शामिल है, जिसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनीवर्सिटी स्पोटर्स स्टेडियम में होना है।

द पेंटा ग्रैंड 2021 में कुल 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय राइडर्स, 250 से ज्यादा भारतीय राइडर्स और 300 से ज्यादा घोड़ों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

— आईएएनएस

एसकेबी-एसकेपी