इंडोनेशिया में 7.2 तीव्रता का भूकंप

 जकार्ता, 14 जुलाई (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के उत्तर मालुकु प्रांत में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.2 मापी गई।

 मेट्रोलॉजी एंड जियोफिजिक्स के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियो सुबंदी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6.10 बजे (0910 जीएमटी) आया। भूकंप का केंद्र प्रांत के लाबुहा से 62 किमी उत्तरपूर्व में था।

उन्होंने कहा, “भूकंप से सुनामी आने की संभावना नहीं थी, इसलिए हमने उसके लिए चेतावनी जारी नहीं की।”

उन्होंने कहा कि अब तक किसी तरह की नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 7.3 बताई है।