इंडोनेशिया में 647 चिकित्सा कर्मियों की कोविड-19 से मौत

जकार्ता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया मेडिकल एसोसिएशन ने गुरुवार को जानकारी दी कि इंडोनेशिया में मार्च 2020 से नोवल कोरोनावायरस के कारण करीब 647 चिकित्साकर्मियों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इन 647 मेडिकल कर्मचारियों में से 289 डॉक्टर, 27 दंत चिकित्सक, 221 नर्स, 84 दाई, 11 फार्मासिस्ट और 15 मेडिकल लैब स्टाफ के सदस्य थे।

एसोसिएशन के मीटिगेशन टीम के प्रमुख अदीब खुमैदी ने कहा कि कोविड-19 टेस्ट के लिए क्लीनिकों की कम संख्या से महामारी की पर्याप्त देखरेख नहीं हुई और कई चिकित्साकर्मी वायरस के संपर्क में आ गए।

खुमैदी ने कहा, इंडोनेशिया में परीक्षणों की संख्या अब कुल आबादी का 5 प्रतिशत से कम है।

चिकित्सा कर्मियों की सबसे अधिक मौतें दर्ज करने वाला प्रांत ईस्ट जावा है, जहां 188 मौतें हुई हैं।

राजधानी जकार्ता में वायरस से 43 डॉक्टरों, 10 दंत चिकित्सकों, 25 नर्सो, दो फार्मासिस्टों, तीन मेडिकल लैब स्टाफ सदस्यों और सात दाइयों की मौत दर्ज की गई।

इंडोनेशिया में गुरुवार की सुबह तक कोरोनावायरस से संक्रमण के कुल मामले 1,024,298 तक जा पहुंचे और इससे मरने वालों की कुल संख्या 28,855 हो गई।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके