इंडोनेशिया : कोयला खदान में भूस्खलन, 10 मजदूर फंसे

जकार्ता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के दक्षिण कालीमंथन प्रांत में एक कोयला खदान में भूस्खलन होने से दस श्रमिक खदान के अंदर फंस गए हैं। एक वरिष्ठ आपदा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की आपातकालीन इकाई के प्रमुख अब्दुल रहीम ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि रविवार रात से सोमवार दोपहर तक भूस्खलन के बाद कीचड़ का प्रवाह बढ़ गया और स्थल पूरी तरह से कीचड़ में डूब गया।

उन्होंने कहा, कीचड़ ने पूरी तरह से निचले स्थानों में स्थित भूमिगत क्षेत्र को डूबो दिया। निचली खानों में दस लोग काम कर रहे थे। हमें उम्मीद है कि साइट डूबने से पहले वे ऊंचे स्थानों पर चले गए होंगे, इसलिए वे जीवित रह सकते हैं।

अधिकारी के अनुसार, घटना के समय कुल 22 लोग खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से 12 बच गए। हालांकि इनमें से कई घायल हो गए।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम