इंडिया आर्ट गॅलरी द्वारा जागतिक महिला दिन के अवसर पर विशेष प्रदर्शन का आयोजन

 

पुणे, 8 मार्च 2018 : जागतिक महिला दिन के अवसर पर इंडिया आर्ट गॅलरी द्वारा ​​विशेष प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. उसमें पेंटींग्स,लिमिटेड एडिशन प्रिंटस और शिल्प इनका समावेश होगा। यह प्रदर्शन इंडिया आर्ट गॅलरी, प्लॉट नं-30, भोसलेनगर में गुरूवार 8 मार्च 2018 से शुक्रवार 6 अप्रैल 2018 तक शुरू रहनेवाला है. यह प्रदर्शन सुबह 11 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इस प्रदर्शन में संपूर्ण भारत से वरिष्ठ कलाकारों ने स्त्रीत्व इस विषय पर किये पेंटींग्स प्रदर्शित किये जानेवाले है. इन कलाकारों में जी.ए.दांडेकर, एच.सी.राय, हाकु शाह, जॉन फर्नांडिस, ज्योती भट, काबरी बॅनर्जी, मिलन शर्मा, नातूभाई मिस्त्री, प्रियांका गोस्वामी, शशिकांत बाणे, विजय कुलकर्णी, तन्मय बॅनर्जी, थोता वैकुंठम इनकी कला,पेंटींग्स व शिल्प पेश किये जानेवाले है. इंडिया आर्ट गॅलरी के संचालक मिलिंद साठे के सहयोग से यह प्रदर्शन हो रहा है.