इंडिगो बोर्ड में विस्तार के लिए शेयरधारकों से मांगेगी मंजूरी

 नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को कहा कि उसके बोर्ड में विस्तार के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी जाएगी।

  कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बोर्ड ने आगामी सालाना आम बैठक में बोर्ड में विस्तार करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगने का फैसला लिया है। इस मंजूरी से बोर्ड में एक स्वतंत्र महिला निदेशक को शामिल किया जाएगा।

कंपनी ने शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय बैठक के बाद यह फैसला लिया।

यह बैठक इस मायने में भी महत्वपूर्ण थी कि एयरलाइन के सह-संस्थाकों में कंपनी के नियंत्रण के मसले को लेकर ठनी हुई है।

बोर्ड ने शुक्रवार को कंपनी के 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी प्रदान की। बोर्ड ने विभिन्न मसलों के साथ-साथ महिला निदेशक की नियुक्ति पर भी विचार किया।

वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद शुक्रवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्त ने कहा, “मैं यह बात की पुष्टि करता हूं कि बोर्ड की आज की बैठक कल भी जारी रहेगी। बैठक में आज कंपनी के बोर्ड में एक स्वतंत्र महिला निदेशक की नियुक्ति पर विचार विमर्श हुआ।”